512 में से 263 भाग्यशाली आवेदकों के नाम आए सामने
धनतेरस के दिन बीडीए के नए कार्यालय में आयोजित लॉटरी ड्रॉ में 512 आवेदनों में से 263 आवेदकों के नाम निकले, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बड़ी संख्या में लोग कार्यालय में मौजूद थे और जैसे ही लॉटरी में उनके नाम निकले, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली योजना में बंपर आवेदन
बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने जानकारी दी कि रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों के प्लॉटों के आवंटन से प्राधिकरण को 120 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। इनमें से ग्रेटर बरेली आवासीय योजना, बरेली-बिसलपुर मार्ग और लखनऊ-दिल्ली बाईपास पर स्थित है। योजनाओं में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड और आंतरिक सड़कों के लिए 18 मीटर तक चौड़ी सड़कों का प्रावधान किया गया है।
भूमिगत बिजली लाइनों के साथ आधुनिक सुविधाएं
ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में भूमिगत बिजली लाइनों और चौड़ी सड़कों जैसी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है, जिससे यह परियोजना निवेशकों के लिए आकर्षक बन रही है।बीडीए की लॉटरी में अधिकारियों की उपस्थिति
लॉटरी ड्रॉ के दौरान बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव और अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह भी मौजूद रहे।