29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक कमेंट, हिंदू संगठन में आक्रोश, आरोपी पर एफआईआर दर्ज

एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से इलाके में तनाव फैल गया है। यह मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से इलाके में तनाव फैल गया है। यह मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर किया आपत्तिजनक कमेंट

सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बेरियर-2 चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे उपनिरीक्षक शिव कुमार मिश्रा को एक इंस्टाग्राम रील पर भड़काऊ कमेंट की सूचना मिली। उक्त टिप्पणी भगवान श्रीराम के खिलाफ की गई थी, जिसने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई। जांच में आरोपी युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है, जो बिथरी चैनपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

गांव में तनाव, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी वायरल होने के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आहत ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध जताने लगे। हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई और नीरज कुमार के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने व सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

इज्जतनगर थानाध्यक्ष ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग