
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से इलाके में तनाव फैल गया है। यह मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बेरियर-2 चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे उपनिरीक्षक शिव कुमार मिश्रा को एक इंस्टाग्राम रील पर भड़काऊ कमेंट की सूचना मिली। उक्त टिप्पणी भगवान श्रीराम के खिलाफ की गई थी, जिसने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई। जांच में आरोपी युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है, जो बिथरी चैनपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी वायरल होने के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आहत ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध जताने लगे। हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई और नीरज कुमार के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने व सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
इज्जतनगर थानाध्यक्ष ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।
Published on:
16 Apr 2025 12:39 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
