scriptप्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर रहा है ये काम | Northeast Railways is doing this work for a plastic-free India | Patrika News
बरेली

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर रहा है ये काम

स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की जा रही है।

बरेलीSep 13, 2019 / 04:58 pm

jitendra verma

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर रहा है ये काम

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर रहा है ये काम

बरेली। प्लास्टिक कचरा देश के लिये बड़ी समस्या बनती जा रही हैं सरकार प्लास्टिक कचरे को कम करने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहीम का असर बरेली में दिखने लगा है। इसी क्रम में बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को भी प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की जा रही है।
स्टेशन पर उदघोषणा द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये यात्रियों में जागरूकता लाई जा रही है। इससे यात्री भी जागरूक होकर कूड़े को डस्टबिन में फेंकते है। रेलवे की ये मुहीम रंग भी लाने लगी है। इससे स्टेशन परिसर पूरी तरह से स्वच्छ रखा जा रहा है। वही चाय के स्टालों पर पेपर कप और पेपर बेग का इस्तेमाल किया जा रहा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वाईफाई, स्वचालित सीढ़िया, रुकने के हाईटेक रूम जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाए प्रदान कराई जा रही है ।

Hindi News / Bareilly / प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर रहा है ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो