चारदीवारी पर फाइबर शीट लगाने से शुरु हुआ विवाद
बारादरी के मॉडन टाउन की नीलंठ कॉलोनी के रहने वाले हेमंत ने बुधवार शाम थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सूचना दी कि पड़ोसी सगीर अहमद और उसकी पत्नी ने उनके पिता को पीटकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे तो हेमंत ने बताया कि उसके पड़ोसी मांस पकाते हैं, इसलिए उसके पिता 79 वर्षीय हरबंस लाल अपने घर की चारदीवारी में फाइबर शीट लगवा रहे थे। फाइबर शीट में नट बोल्ट लगाने का सगीर अहमद और उसकी पत्नी विरोध करने लगे।
बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आरोप है कि दोनों ने हरबंस लाल से हाथापाई कर उनकी पिटाई कर दी और फिर उन्हें धक्का दिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। पिता को तत्काल अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सगीर का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। इंस्पेक्टर ने बताया कि डीवीआर से फुटेज की जांच की जाएगी। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।