scriptसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की खामोशी पर मुस्लिम पार्षद के बगावती तेवर, जानें क्या है मामला | Patrika News
बरेली

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की खामोशी पर मुस्लिम पार्षद के बगावती तेवर, जानें क्या है मामला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की खामोशी पर नाराजगी जताते हुए वार्ड नंबर 24, मौलानगर से सपा पार्षद उमान रज़ा ने बगावती तेवर दिखाए हैं।

बरेलीOct 11, 2024 / 07:10 pm

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की खामोशी पर नाराजगी जताते हुए वार्ड नंबर 24, मौलानगर से सपा पार्षद उमान रज़ा ने बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय अभी तक रामदेव गिरी की विवादित टिप्पणी को भुला भी नहीं पाया था कि गुरुवार को नरसिंहानंद ने एक बार फिर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए अपमानजनक बयान दिया है।
नरसिंहानंद का बयान और विरोध

उमान रज़ा ने आरोप लगाया कि नरसिंहानंद अपने बयानों के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दंगे भड़काने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बयान जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से दिया गया है, और यह असहनीय है।
अनिल यादव की वीडियो पर प्रतिक्रिया

उमान रज़ा ने अनिल यादव, जिन्हें छोटा नरसिंहानंद कहा जा रहा है, द्वारा जारी किए गए वीडियो पर भी गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में भी पैगंबर इस्लाम और इस्लाम के अन्य पवित्र व्यक्तियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कही गई हैं, जो बेहद निंदनीय हैं।
अखिलेश यादव से की अपील

उमान रज़ा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुस्लिम समुदाय के दर्द को समझने और उनके हितों की रक्षा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा अखिलेश यादव को हर चुनाव में पूरा समर्थन दिया है, इसलिए यह अखिलेश यादव की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर मुस्लिम समुदाय का पक्ष संसद और अन्य मंचों पर मजबूती से रखें।
सैकड़ों गाड़ियों के साथ लखनऊ कूच करेंगे

उमान रज़ा ने ऐलान किया है कि वे 13 तारीख को बरेली से निकलकर समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय तक कूच करेंगे। उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला होगा। उन्होंने कहा कि वे अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपेंगे और मांग करेंगे कि मुस्लिम समाज के मुद्दों पर उन्हें ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। उमान रज़ा ने कहा कि उनके साथ सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं, जो उनसे सवाल करते हैं कि आखिर क्यों अखिलेश यादव इस्लामी मुद्दों पर चुप रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान केवल वोट देने के लिए नहीं हैं, बल्कि उन्हें भी पार्टी से अपनी आवाज उठाने की उम्मीद है।

Hindi News / Bareilly / सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की खामोशी पर मुस्लिम पार्षद के बगावती तेवर, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो