scriptबरेली में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग पर नगर निगम ने लिया कड़ा एक्शन, चार करोड़ वसूली की तैयारी | Patrika News
बरेली

बरेली में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग पर नगर निगम ने लिया कड़ा एक्शन, चार करोड़ वसूली की तैयारी

शहर में नियम विरुद्ध सड़कों पर अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

बरेलीDec 05, 2024 / 06:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में नियम विरुद्ध सड़कों पर अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। अनियमितताओं को लेकर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार को निगम टीम ने अभियान चलाकर अवैध यूनिपोल हटाने की कार्रवाई शुरू की। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में आने वाला खर्च संबंधित विज्ञापन एजेंसी से वसूला जाएगा।

नवंबर तक 4 करोड़ रुपये जमा करने थे, दिए 1.5 करोड़

नगर निगम की टीम ने डीडीपुरम रोड सहित कई प्रमुख स्थानों से अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स हटाए हैं। राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि ये यूनिपोल और होर्डिंग्स नियमों के विरुद्ध लगाए गए थे, इसलिए इन्हें जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य अवैध यूनिपोल की पहचान कर उन्हें जल्द ही हटाया जाएगा। विज्ञापन एजेंसी को नवंबर तक 4 करोड रुपये जमा करने थे लेकिन एजेंसी ने नगर निगम को डेढ़ करोड़ का ही भुगतान किया है।

विज्ञापन एजेंसी धड़ल्ले से लगा रही अवैध यूनिपोल

नगर निगम ने शहर में विज्ञापन के लिए एक एजेंसी को ठेका दिया था, लेकिन एजेंसी ने निर्धारित समय पर बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया। एजेंसी पर कुल 4 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से अब तक केवल 1.5 करोड़ रुपये ही जमा किए गए हैं। शेष राशि नवंबर तक जमा करनी थी, जो अभी तक नहीं हुई है। इसके अलावा नगर निगम के नियमों के अनुसार कई अनियमिताएं भी सामने आई हैं। एजेंसी धड़ल्ले से अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल लगा रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग पर नगर निगम ने लिया कड़ा एक्शन, चार करोड़ वसूली की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो