इसी साल इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सुरेश शर्मा नगर का शुभम ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन है। 17 साल के शुभम ने बताया कि उसने ब्लू व्हेल गेम खेलने के लिए डाउनलोड किया और चार अगस्त को उसे पहला टास्क ‘0079046583964’ मोबाइल नंबर से मैसेज के जरिए मिला। इसमें कलाई पर अपने अच्छे दोस्त को गाली लिखकर 24 घंटे खुली बांह करके टहलना था। टास्क पूरा होने पर पांच अगस्त को बधाई मैसेज आया। दूसरा टास्क छह अगस्त को मिला। इसमें उसे सुबह 4.20 बजे हॉरर मूवी ‘हॉन्टेड इन कनेक्टिकट’ ऑनलाइन दिखाई और वीडियो कॉलिंग के जरिये शुभम के चेहरे पर आने वाले इम्प्रेशन भी देखे। आठ अगस्त को तीसरे टास्क में बांह पर व्हेल की टेल की आकृति ब्लेड से काट कर बनाने का दिया। शर्त यह रखी कि लाइव मूवमेंट के जरिये उसे दिखाना होगा। इस गेम की दो स्टेज वो पार कर चुका था लेकिन तीसरी स्टेज में उससे अपने हाथ पर ब्लेड से काट कर व्हेल बनाने को कहा गया। खुद को जख्मी करने के टास्क से शुभम सकते में आ गया। उसने गेम को अनइंस्टॉल कर दिया।
शुभम ने जब इस खेल को खेलने से इनकार किया तो पहले तो उसे उसके माता पिता के खिलाफ भड़काया गया। उससे कहा गया कि आप ये करो। आप ये कर सकते हो। इसके बाद भी शुभम ने जब इस खेल को खेलना शुरू नहीं किया तो उसके परिवार को समाप्त करने की धमकी दी गयी। इससे शुभम बुरी तरह से घबरा गया और उसने मीडिया से मदद की गुहार लगाई।
शुभम ने बताया कि इस गेम को खेलने के दौरान एडमिन अपनी स्टेज देता है। जिसे 50 दिनों में पूरा करना होता है। इस गेम में कई खतरनाक टास्क गेम खेलने वाले को मिलते हैं। लास्ट स्टेज में ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगानी होती है। जिसमें गेम खेलने वाले का बचना मुशिकल है। इसके पहले ऊंची बिल्डिंग पर खड़े होकर सेल्फी लेना होता है।
शुभम ने बताया कि इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी उम्र 20 साल से कम भरनी होगी। अगर आप रजिस्ट्रेशन के समय अपनी उम्र 20 साल से अधिक डालते हैं तो पेज पर एरर आ जाती है। जिससे एक बात साफ़ है कि ये गेम सिर्फ 20 साल के कम लोगों की जान से खिलवाड़ करने को बनाया गया है।
अपने आप को किसी तरह से ब्लू व्हेल गेम से आजाद कराने वाले शुभम ने अब अन्य युवाओं से भी अपील की है कि वो इस गेम के चक्कर में न पड़े क्योंकि ये गेम जानलेवा है।
दुनिया भर में कई बच्चों की मौत का कारण बने ब्लू व्हेल गेम से भारत में भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें मुंबई के अंधेरी पूर्वी में 14 साल के लड़के ने सात मंजिल से छलांग लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी, जबकि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भी एक 15 साल के लड़के ने ख़ुदकुशी कर ली।
खतरनाक ब्लू व्हेल गेम पर भारत सरकार ने रोक लगा रखी है। बावजूद इसके ये गेम डाउनलोड किया जा रहा है और बच्चे इस गेम को खेल रहे हैं।