बरेली

माफिया अतीक के गुर्गे सद्दाम के पार्टनर फाहम लान के मालिक समेत छह ने मांगी दस लाख रंगदारी

बरेली। प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के गुर्गे सद्दाम के पार्टनर और फाहम लान के मालिक आरिफ समेत छह लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में 10 लाख रंगदारी मांगने, प्लाट पर अवैध कब्जा करने, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेलीNov 08, 2023 / 06:49 pm

Avanish Pandey

फर्जी गाटा संख्या पर रजिस्ट्री कराकर कब्जा करने का आरोप

सुभाषनगर के रहने वाले काशीनाथ ने बताया कि दो अक्टूबर को वह पीलीभीत रोड पर जगतपुर लाला बेगम बाहर चुंगी गाटा संख्या 333/1 पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने 24 फरवरी 2023 को नवादा शेखान के रहने वाले श्यामलाल से जमीन का सौदा किया था। एक अक्टूबर को उन्होंने प्लाट की साफ सफाई करवाई। ताला डाल दिया। अगले दिन निर्माण करने पहुंचे। इस दौरान आरिफ अपने गुर्गों के साथ आ धमका। उसने धमकी दी कि
वह माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ कॉलोनी में पार्टनर है। उसका सारा काम वही देख रहा है। सद्दाम की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत बारादरी थाना पुलिस से की गई थी। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
जाली दस्तावेज से बनाए कागज, दान पत्र और कराया बैनामा


काशीनाथ की ओर से थाना बारादरी में फाहम लॉन के मालिक मोहम्मद आरिफ, उसके बेटे मोहम्मद फारिक, फाहम और लान के मैनेजर, धर्मेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध कब्जा करने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरिफ ने फर्जी बैनामा और दान पत्र तैयार कराकर अपने बेटों के नाम रजिस्ट्री करवा दी। जबकि उन्होंने जिस काश्तकार से जमीन की रजिस्ट्री कराई। वह अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका है। अवैध तरीके से श्यामलाल और काशी की जमीन पर कब्जा कर रहा है। आरोपियों ने आते-जाते घेराव कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / माफिया अतीक के गुर्गे सद्दाम के पार्टनर फाहम लान के मालिक समेत छह ने मांगी दस लाख रंगदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.