scriptकरोड़ों की जमीन कब्जाने वाले लेखपाल जायसवाल और राठौर को भेजा जेल, अन्य आरोपियों को भेजने की तैयारी | Patrika News
बरेली

करोड़ों की जमीन कब्जाने वाले लेखपाल जायसवाल और राठौर को भेजा जेल, अन्य आरोपियों को भेजने की तैयारी

करोड़ों की प्रापर्टी को कब्जा करने वाले निलंबित चकबंदी लेखपाल के गैंग का एसपी सिटी मानुष पारीक ने शनिवार को पर्दाफाश किया था।

बरेलीJan 06, 2025 / 09:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। करोड़ों की प्रापर्टी को कब्जा करने वाले निलंबित चकबंदी लेखपाल के गैंग का एसपी सिटी मानुष पारीक ने शनिवार को पर्दाफाश किया था। बारादरी पुलिस ने सोमवार का निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और अमित कुमार राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों का गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

गरीब लोगों की जमीन पर करते थे कब्जा, पूछताछ में सामने आया सच

बारादरी के नवादा शेखान निवासी 42 वर्षीय निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल पुत्र सुबोध कुमार जायसवाल और बारादरी की 15 ए सुपर सिटी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अमित कुमार राठौर पुत्र राज कपूर राठौर को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका पूरा गैंग गरीब लोगों की जमीन पर नजर रखने के साथ ऐसी जमीनों पर नजर रखते थे जिनका कुछ हिस्सा बिकने के लिए रह गया हो। उसके बाद उन जमीनों का ब्योरा तैयार करके उसका फर्जी बैनामा कराकर कब्जा कर लेते थे। जिसके बाद जमीन मालिकों से रुपये वसूलते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में तीन-तीन मुकदमें दर्ज हैं।

इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

बारादरी पुलिस ने आरोपी निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, मुरादाबाद के कांठ निवासी अमित कुमार पुत्र तेज बहादुर, पीलीभीत के मोहल्ला नई बस्ती निवासी चंदन खां पुत्र इसरार खां, मुरादाबाद के मोहल्ला कटघर निवासी अंकित त्रिपाठी पुत्र सुनील कुमार, नबावगंज के मोहल्ला वसीनगर मिंया मस्जिद निवासी रेनू पत्नी स्व महेंद्र नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, अवैध कब्जा करने, धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल

जमीनों का अवैध तरीके से कब्जा करने वाले सावन जायसवाल और अमित राठौर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार सिंह, दरोगा अखिलेश उपाध्याय व प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / करोड़ों की जमीन कब्जाने वाले लेखपाल जायसवाल और राठौर को भेजा जेल, अन्य आरोपियों को भेजने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो