scriptकन्या सुमंगला योजना : लड़कियों से होगा भेदभाव समाप्त, कन्या भ्रूण हत्या पर लगेगी रोक- बीजेपी विधायक | Kanya Sumangala Yojana: Discrimination against girls will be ended | Patrika News
बरेली

कन्या सुमंगला योजना : लड़कियों से होगा भेदभाव समाप्त, कन्या भ्रूण हत्या पर लगेगी रोक- बीजेपी विधायक

इस कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा प्रसारण विकास भवन के सभागार में किया गया जहां से बरेली में भी इस योजना का शुभारंभ हुआ।

बरेलीOct 25, 2019 / 08:23 pm

jitendra verma

बरेली। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा प्रसारण विकास भवन के सभागार में किया गया जहां से बरेली में भी इस योजना का शुभारंभ हुआ। विकास भवन के अलावा बरेली जनपद के समस्त 15 ब्लाकों में भी इस शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
बरेली में भी हुआ शुभारंभ
बरेली में इस योजना का शुभारंभ नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने किया। उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए कहा कि इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर स्वाभाविक अंकुश लग सकता है। समाज में कन्याओं के प्रति होने वाले भेदभाव को भी यह योजना समाप्त करने में निर्णायक भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कन्याओं का पूजन होता है, देवियों की पूजा होती है इसके बावजूद अभी भी कन्याओं के प्रति कहीं कहीं दुराव है। बेटियों के प्रति उपेक्षा का भाव अब भी कभी कभी दिख जाता है। इसे समाप्त करने में यह योजना अवश्य सफल होगी। उन्हांने कहा कि गरीब बच्चियों को स्वस्थ रखने तथा उनके अच्छे पालन पोषण में यह योजना निश्चित रूप से सफल होगी।
37 लाभार्थियों को दिया चेक
उन्होंने कहा कि इस योजना को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जन्म पर रजिस्ट्रेशन कराने पर 2000 रुपए से लेकर डिप्लोमा आदि तक कुल 15000 रुपए दिए जाने हैं। इस तरह योजना इतना जागरूक करेगी कि गरीब माताओं को अपनी बच्ची के पालन पोषण के लिए एक उत्साह पैदा होगा। इस अवसर पर उन्होंने बरेली जनपद की 37 लाभार्थियों को 2000-2000 रुपए के चेक भी वितरित किए।

Hindi News / Bareilly / कन्या सुमंगला योजना : लड़कियों से होगा भेदभाव समाप्त, कन्या भ्रूण हत्या पर लगेगी रोक- बीजेपी विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो