मुंशीनगर में किराये पर रहता था युवक
मुंशीनगर का रहने वाला मुकेश सैनिक कॉलोनी में किराये पर अकेले रहता है। वह एक वाटर प्लांट कंपनी में पानी सप्लाई का काम करता है और शराब का आदी है। मकान मालिक द्वारा कई महीनों से बकाया किराया मांगने पर मुकेश ने आत्महत्या की धमकी दी। देर रात उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर लटकने की कोशिश की। आस-पास के लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे
इज्जतनगर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिसकर्मी कुछ समय तक उसे बातों में उलझाते रहे, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मियों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने मुकेश को पकड़कर फंदे से उतारा और एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा। अब उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।अस्पताल में फिर की परेशानी
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल से भागने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने किसी तरह उसन्य दलाज पूरा करवाया और बाद में उसे घर जाने की अनुमति दे दी।