इकबाल सिंह बाले ने 36 साल पहले एक बच्ची के लिए रक्तदान किया था। इकबाल सिंह बाले की वजह से ही बच्ची की जान बची थी। इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो गया और वो प्लेटफार्म से फिसल कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गए और उनकी जान बाल बाल बची। उसी दौरान उन्हें बच्ची के लिए किए गए रक्तदान की याद आई और उन्हें लगा कि उनकी जान बच्ची के कारण ही बची है जिसके बाद उन्होंने रक्तदान करना शुरू किया और आज उन्होंने 95वीं बार अपना खून दान किया।
इकबाल सिंह बाले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है और उन्होंने रक्तदान करने वालों का ग्रुप भी बनाया हुआ है। जिसमे 150 से ज्यादा लोग जुड़े हुए है जो नियमित रूप से रक्तदान करते रहते है। इनके ग्रुप में निगेटिव ग्रुप वाले डोनर भी शामिल है। शहर में किसी को भी रक्त की जरूरत होती है तो वो इन्ही से सम्पर्क करता है। आज रक्तदान करने के बाद उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की।