एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, निकाह-शादी नहीं, करेंगे कोर्ट मैरिज
एक साल पहले दरोगा रेशू मलिक बहेड़ी कोतवाली में तैनात थी। इसी दौरान उनका अफेयर मोहम्मद ताबिश के साथ हो गया था। मोहम्मद ताबिश ने कहा कि वह निकाह या शादी नहीं करेंगे। कोर्ट मैरिज करेंगे। जिसका जो धर्म है वह वैसा ही रहे। इस वजह से मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है।