scriptबहेड़ी के मुस्लिम लकड़ी कारोबारी से कोर्ट मैरिज करेंगी दरोगा रेशू मलिक, पुलिस ने मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट | Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim timber mercha | Patrika News
बरेली

बहेड़ी के मुस्लिम लकड़ी कारोबारी से कोर्ट मैरिज करेंगी दरोगा रेशू मलिक, पुलिस ने मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट

बरेली। बहेड़ी में तैनात रहीं दरोगा रेशू मलिक को कस्बे के ही एक लकड़ी कारोबारी से प्यार हो गया। जाति धर्म के बंधन को तोड़ कर वह कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं। दोनों ने विवाह अधिकारी मजिस्ट्रेट से शादी की अनुमति मांगी है।

बरेलीJun 16, 2023 / 10:50 pm

Avanish Pandey

jihad.jpg
सुभाषनगर थाने में तैनात हैं दरोगा रेशू मलिक

मेरठ में किला परी थाना पसवाड़ा की रहने वाली रेशू मलिक बरेली में इज्जतनगर के कर्मचारी नगर गली नंबर दो में रहती हैं। उन्होंने बहेड़ी नई बस्ती कस्बे के रहने वाले लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पुत्र अब्दुल रहमान हाल निवासी बांसमंडी थाना कोतवाली के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विवाह अधिकारी प्रत्यूष पांडे के समक्ष 16 मई को आवेदन किया था। जिस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 13 जून को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेज दी है।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, निकाह-शादी नहीं, करेंगे कोर्ट मैरिज


एक साल पहले दरोगा रेशू मलिक बहेड़ी कोतवाली में तैनात थी। इसी दौरान उनका अफेयर मोहम्मद ताबिश के साथ हो गया था। मोहम्मद ताबिश ने कहा कि वह निकाह या शादी नहीं करेंगे। कोर्ट मैरिज करेंगे। जिसका जो धर्म है वह वैसा ही रहे। इस वजह से मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है।

Hindi News / Bareilly / बहेड़ी के मुस्लिम लकड़ी कारोबारी से कोर्ट मैरिज करेंगी दरोगा रेशू मलिक, पुलिस ने मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो