एक टोल से दूसरा टोल होना चाहिए 60 किमी नियमों के अनुसार हाईवे पर एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, लेकिन बरेली में फरीदपुर से पहले एक टोल प्लाजा बना है, जबकि दूसरा टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी में बनाया गया, जिसकी दूरी 45 किलोमीटर से कम है। इससे वाहन चालकों को 15 किलोमीटर पहले ही टोल का शुल्क अदा करना होता है।
जिला विकास समन्वय समिति के सामने भी मुद्दा उठा चुके हैं सांसद आंवला सांसद नीरज मौर्य ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में इसको प्रमुखता से उठाया और कहा कि एनएचएआइ के अधिकारी मनमानी करते हुए वाहन चालकों से शुल्क वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नितिन गडकरी को इससे संबंधित पत्र सौंपा जाएगा, जिससे कि इसमें सुधार किया जा सके।