scriptयूपी में जाति पूछकर मैरिज हॉल में रद्द कर दी शादी की बुकिंग, वाल्मीकि समाज ने एसडीएम से की शिकायत | Patrika News
बरेली

यूपी में जाति पूछकर मैरिज हॉल में रद्द कर दी शादी की बुकिंग, वाल्मीकि समाज ने एसडीएम से की शिकायत

बदायूं जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। जिसमें वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि बेटी की शादी के लिए मैरिज हॉल की बुकिंग जाति के आधार पर रद्द कर दी गई।

बरेलीNov 08, 2024 / 09:20 pm

Avanish Pandey

बदायूं। बदायूं जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। जिसमें वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि बेटी की शादी के लिए मैरिज हॉल की बुकिंग जाति के आधार पर रद्द कर दी गई। सहसवान के निवासी अच्छन लाल ने शिकायत की कि उनकी बेटी की शादी 4 फरवरी को होनी है, लेकिन जब वे कई मैरिज हॉल में बुकिंग के लिए गए, तो जाति पूछकर बुकिंग देने से मना कर दिया गया। इसके विपरीत, उसी तारीख में अन्य जातियों के लिए बुकिंग उपलब्ध बताई गई।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

वाल्मीकि समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जातिगत भेदभाव की शिकायत की गई है और उचित जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। समाज के लोगों ने मांग की है कि दिए गए मैरिज हॉलों के बुकिंग रिकॉर्ड की जांच हो और उन्हें शादी के लिए अन्य मैरिज हॉल दिलाया जाए।

एसडीएम बोले मैरिज हाल संचालकों से की जाएगी वार्ता

इस मामले में सहसवान के एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि वाल्मीकि समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, और मामले में संलिप्त मैरिज हॉल संचालकों को बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान की कोशिश की जाएगी। जातिगत भेदभाव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मिथुन, राहुल, सोनपाल, संतोष, अर्जुन, सिकंदर, अजय कुमार, अमित, महेश कुमार, सुनील, और साहिल सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Hindi News / Bareilly / यूपी में जाति पूछकर मैरिज हॉल में रद्द कर दी शादी की बुकिंग, वाल्मीकि समाज ने एसडीएम से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो