scriptगौसगंज मामले में सपाईयों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या कहा | In the Gausganj case, SP leaders made serious allegations against the police, submitted a memorandum to the DM, know what they said | Patrika News
बरेली

गौसगंज मामले में सपाईयों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या कहा

समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने 19 जुलाई को थाना शाही के ग्राम गौसगंज में हुए विवाद और उसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

बरेलीDec 10, 2024 / 03:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने 19 जुलाई को थाना शाही के ग्राम गौसगंज में हुए विवाद और उसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

पुलिस ने पहुंचाया मुस्लिम संपत्तियों को नुकसान

राजनीतिक विवाद के कारण दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के 51 लोगों के खिलाफ नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। समाजवादी पार्टी ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया और दावा किया कि यह घटना राजनीतिक प्रभाव में हुई है। पुलिस ने मुस्लिम परिवारों को धमकाते हुए उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और उन्हें गांव से बेदखल करने की कोशिश की। पार्टी ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्षता बरतने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की अपील की है।

कलेक्ट्रेट में ये नेता रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि प्रशासन को राजनीतिक दबाव में न आकर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। पार्टी ने मांग की है कि निर्दोष लोगों को न्याय मिले और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो। जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी, राजेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, दीपक शर्मा, सुरेश गंगवार, बृजेश श्रीवास्तव, आरिफ कुरेशी, स्मिता यादव, सरताज गजल अंसारी, मोहसिन रजा खान, संजीव कश्यप, द्रोण कश्यप, रविन्द्र यादव, नौशाद खान आदि लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / गौसगंज मामले में सपाईयों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो