डरा-धमकाकर ऐंठे पौने दो लाख रुपये
सुभाषनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी विनीत तिवारी उर्फ सोनू पुत्र कांता प्रसाद फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उन्हें बदनाम करने की भी कोशिश कर रहा है। साथ ही उसने सार्वजनिक रूप से बदसलूकी और धमकी भी दी। महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने धमकी दी कि वह उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट और चैट को सार्वजनिक कर देगा। इस डर से महिला ने उसे 1.77 लाख रुपये और 11 ग्राम सोने की चेन दे दी। इसके बावजूद युवक लगातार महिला को ब्लैकमेल कर रहा है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
परेशान होकर महिला ने सुभाषनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा दिये गये साक्ष्यों, जिसमें चैट और अन्य दस्तावेज शामिल हैं, की जांच की जा रही है। बहरहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।