scriptआर्मी भर्ती: बरेली मंडल के चारों जिलों के युवाओं की 29 नवंबर को होगी सेना में भर्ती, जाने मामला | Army Recruitment: Youth from all four districts of Bareilly division will be recruited in the army on November 29, know the matter | Patrika News
बरेली

आर्मी भर्ती: बरेली मंडल के चारों जिलों के युवाओं की 29 नवंबर को होगी सेना में भर्ती, जाने मामला

बिहार रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित प्रादेशिक सेना (टीए) भर्ती रैली की तिथियों में बदलाव किया गया है।

बरेलीNov 21, 2024 / 12:59 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिहार रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित प्रादेशिक सेना (टीए) भर्ती रैली की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब उत्तर प्रदेश के युवाओं की भर्ती 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक और बिहार के युवाओं की भर्ती 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली जिला वार आयोजित होगी।

बरेली मंडल की भर्ती तिथि

बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के उम्मीदवारों की भर्ती 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस दिन संभल, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, और बलरामपुर के उम्मीदवार रैली में हिस्सा लेंगे।

अन्य जिलों की तिथियां

27 नवंबर: औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, लखनऊ, महोबा, और उन्नाव।

28 नवंबर: अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, झांसी, ललितपुर।

पुनर्निर्धारित तिथियों का कारण

भर्ती रैली को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और तकनीकी कारणों से 17, 20, और 21 नवंबर को स्थगित की गई रैली की नई तिथियां घोषित की गई हैं।
इस रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर अपने दस्तावेज और निर्धारित स्थान पर समय से पहुंचना होगा।
यह भर्ती प्रक्रिया उन युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो सेना में सेवा देने के देश सेवा का जज्बा रखते हैं।

Hindi News / Bareilly / आर्मी भर्ती: बरेली मंडल के चारों जिलों के युवाओं की 29 नवंबर को होगी सेना में भर्ती, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो