scriptबाकरगंज में शराब के नशे में दो पक्षों में बवाल, पथराव, वीडियो वायरल, तीन हिरासत में | Patrika News
बरेली

बाकरगंज में शराब के नशे में दो पक्षों में बवाल, पथराव, वीडियो वायरल, तीन हिरासत में

बाकरगंज में शनिवार शाम शराब पीने के दौरान दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद उनमें पथराव होने लगा। आस पास के लोग इकट्ठे हो गये।

बरेलीOct 19, 2024 / 09:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। बाकरगंज में शनिवार शाम शराब पीने के दौरान दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद उनमें पथराव होने लगा। आस पास के लोग इकट्ठे हो गये। खुलेआम पथराव करने का वीडियो वायरल हो गया। थाना किला में पथराव करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने उपद्रव करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

बाकरगंज इलाके में हुआ हंगामा


शनिवार शाम को बाकरगंज इलाके में श्मशान भूमि के पास शानू और सौरभ शराब पी रहे थे। दोनों में गहरी दोस्ती थी, लेकिन शराब के नशे में किसी बात पर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जैसे ही दोनों पक्षों के लोग वहां पहुंचे, स्थिति और बिगड़ गई और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। तिराहे पर भारी संख्या में लोग एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक वीडियो में करीब 20-25 लोग पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस पक्ष के लोग थे। सूचना मिलने पर किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि शानू को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, जबकि सौरभ फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।

हिंदू पक्ष की महिलाओं का थाना घेराव


सौरभ की तलाश की वजह से हिंदू पक्ष की महिलाएं थाने पहुंच गईं और उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि सौरभ की कोई गलती नहीं है, पुलिस उसे क्यों ढूंढ रही है? पुलिस का जवाब था कि अगर वह निर्दोष है तो छिप क्यों रहा है। किला पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। देर रात तक शानू समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने घटना के वीडियो में पथराव करते हुए दिखने वाले अन्य लोगों को भी पकड़ने की तैयारी कर ली है।

एसपी सिटी की घटना स्थल पर मौजूदगी


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। इसके बाद थाने जाकर हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। थाना किला में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Hindi News / Bareilly / बाकरगंज में शराब के नशे में दो पक्षों में बवाल, पथराव, वीडियो वायरल, तीन हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो