scriptआइएमए के नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने पदभार संभाला, चिकित्सकों की विशेष पहचान बनाने का करेंगे प्रयास | Patrika News
बरेली

आइएमए के नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने पदभार संभाला, चिकित्सकों की विशेष पहचान बनाने का करेंगे प्रयास

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने मंगलवार को विधिवत पदभार संभाल लिया। उन्होंने गणेश पूजन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की और रक्तदान कर प्रेरणादायक पहल की।

बरेलीOct 02, 2024 / 10:05 am

Avanish Pandey

बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने मंगलवार को विधिवत पदभार संभाल लिया। उन्होंने गणेश पूजन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की और रक्तदान कर प्रेरणादायक पहल की। आइएमए ब्लड बैंक में आयोजित राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 100 रक्तदाताओं ने 150 यूनिट रक्तदान किया, जिससे यह कार्यकाल की शुरुआत बेहद सकारात्मक रही।
सीएमओ ने किया शिविर का उद्घाटन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदान को “महादान” बताया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान करना नुकसानदेह नहीं है, बल्कि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में ब्लड बैंक के अध्यक्ष डॉ. अजय भारती, सलाहकार डॉ. आईएस तोमर, निदेशक ब्लड बैंक डॉ. अंजू उप्पल, डॉ. जेपी सेठी, डॉ. पारुल प्रिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, डॉ. अनुजा सिंह, सचिव डॉ. रतनपाल, उपाध्यक्ष डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. शालिनी महेश्वरी, डॉ. लइक अंसारी, ड्रग इंस्पेक्टर राजेश, डॉ. मनोज हीरानी, डॉ. आशु हीरानी, डॉ. वंदना जिंदल, और डॉ. मोहित जिंदल सहित 100 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सेंचुरियन ब्लड डोनर दिनेश कटियार, जिन्होंने 112 बार रक्तदान किया, और श्याम कृष्ण, जिन्होंने 87 बार रक्तदान किया, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
आईएमए के पोर्टल और वेबसाइट को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू

नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह संगठन की पहले से चली आ रही गतिविधियों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ आइएमए से जुड़े चिकित्सकों को विशेष पहचान दिलाने के लिए भी प्रयास करेंगे। उन्होंने आइएमए की वेबसाइट और पोर्टल को विकसित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और चिकित्सकों का विवरण उपलब्ध रहेगा।
समारोह में आइएमए सचिव डॉ. रतनपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कामठान, ब्लड बैंक चेयरमैन डॉ. अजय भारती, डॉ. आईएस तोमर, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. अंजू उप्पल, डॉ. जेपी सेठी, और डॉ. पारूल प्रिया सहित कई प्रमुख डॉक्टर उपस्थित रहे।

Hindi News / Bareilly / आइएमए के नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने पदभार संभाला, चिकित्सकों की विशेष पहचान बनाने का करेंगे प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो