इसे जिले में इतनी दुकानें हुई चेक
आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के निर्देशानुसार मंडल के सभी जिलों में चलाए गए 13 जनवरी से 20 जनवरी तक चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान बरेली जिले में 1258 दुकानें, बदायूं जिले में 491 दुकानें, पीलीभीत जिले में 428 दुकानें और शाहजहांपुर जिले में 767 दुकानों की चेकिंग की गई।
इस जिले के इन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
अभियान के दौरान पीलीभीत जिले टीम ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान से पौने 3 किलो चाइनीज मांझा बरामद किया। इसके बाद एक दुकानदार पर मामला दर्ज कराया है। वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा शाहजहांपुर जिले में एक दुकान से चाइनीज मांझे की 33 चकरी बरामद की गई। जिसमें एक दुकानदार पर मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया है।