प्रेम करती थी बेटी इसलिए मारकर तालाब में फेंक दिया
रुबी गांव के ही युवक से प्रेम करती थी और इससे नाराज होकर भाई
और पिता ने उसका कत्ल कर दिया।
बरेली/शेरगढ़, तीन माह पहले लड़की की हत्या कर शव को तालाब में फेंक देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लड़की कबरा किशनपुर के खुर्शीद खां की पुत्री रूबी थी। वह गांव के ही युवक से प्रेम करती थी। इससे नाराज भाई और पिता ने उसका कत्ल कर दिया। बुआ के घर ले जाने के बहाने उसे घर से ले गए और रास्ते में जंगल में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पिछले साल 29 सितंबर को सलपुरा के जंगल के एक तालाब से लड़की का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने उसकी पहचान कराई, लेकिन उस वक्त सफलता नहीं मिली और अज्ञात में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस इसकी छानबीन में लगी तो पन्द्रह दिन बाद जानकारी मिली कि अज्ञात लड़की का शव कबरा किशनपुर के खुर्शीद खां की पुत्री रूबी का था। पुलिस मृतका के परिजनों को तलाश करती रही, लेकिन पूरा परिवार भनक लगते ही पहले से फरार हो चुका था।
थानाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने बताया कि लड़की का भाई नुरशद खां सोमवार को सुबह रम्पुरा तिराहे पर बाहर भागने की फिराक में खड़ा था। सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नुरशद खां ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन रूबी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके साथ ही परिजनों की मर्जी के बगैर उससे शादी करना चाहती थी। यह बात घरवालों को नागवार गुजरी। बकरीद के दिन 25 सितंबर को उसे बुआ के घर सलपुरा मेहमानदारी के बहाने ले जाकर जंगल में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। ईंट पत्थर बांधकर शव को तालाब में फेंक दिया गया।
गिरफ्तार नुरशद खां ने जुर्म का इकबाल कर लिया है। रूबी की हत्या में उसने पिता खुर्शीद व दो अन्य साथियों का होना भी कबूल किया है। पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर रूबी के भाई नुरशद खां को जेल भेज दिया। पिता खुर्शीद खां व दो साथियों की तलाश जारी है।
Hindi News / Bareilly / प्रेम करती थी बेटी इसलिए मारकर तालाब में फेंक दिया