scriptहज यात्रियों के लिए लगेंगे प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर | Haj Yatra 2017 Latest Update in hindi | Patrika News
बरेली

हज यात्रियों के लिए लगेंगे प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन यादव ने प्रशिक्षण कैंप और टीकाकरण के कैम्पों की घोषणा कर दी है।

बरेलीJul 11, 2017 / 07:28 pm

अमित शर्मा

Haj Yatra

Haj Yatra

बरेली। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण और प्रशिक्षण की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 12 जुलाई से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उनका टीकाकरण भी होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन यादव ने प्रशिक्षण कैंप और टीकाकरण के कैम्पों की घोषणा कर दी है।

यहां लगेंगे कैंप
जिले में हज यात्रा में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सात कैंप लगाए जा रहे हैं।

ऐवाने फरत सैलानी- 12 जुलाई
खलील हायर सैकेण्डरी स्कूल- बिहारीपुर चौकी 13 जुलाई
मदरसा जहांगीरिया हुसैनिया- 15 जुलाई
एपी शादी हॉल, जगतपुर पुलिस चौकी के पास- 17 जुलाई
मदरसा मंजरे इस्लाम, सौदागरान- 18 जुलाई
मदरसा जामिया गौसिया, मोहल्ला शेखूपुर बहेड़ी- 19 जुलाई
मदरसा जामिया नूरिया, बाकरगंज- 20 जुलाई

मिलेंगी जरूरी जानकारियां

कैंप में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण के साथ ही उन्हें हज यात्रा की हज ट्रेनरों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी जिससे उन्हें वहां पर किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Hindi News/ Bareilly / हज यात्रियों के लिए लगेंगे प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो