scriptफॉर्च्यूनर ने बाइक में मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल | Fortuner collided with bike, brother died, sister seriously injured | Patrika News
बरेली

फॉर्च्यूनर ने बाइक में मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

बरेली। रिछौला मंडी के पास फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेलीJun 05, 2023 / 11:54 am

Avanish Pandey

mm.jpg
बहन का गंभीर हालत में चल रहा उपचार

नवाबगंज के सिजौलिया निवासी मो तौफिक (30) मजदूरी करते थे। वह रविवार को बाइक से हाफिजगंज स्थित बकैनिया गांव में अपनी बहन अनीश बानो के घर गए। बहन को साथ लेकर वापस घर आ रहे थे। रिछौला मंडी के पास फॉर्च्यूनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तौफिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने फॉर्च्यूनर का नंबर नोट कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आठ माह पहले हुई थी शादी, डेढ़ माह की गर्भवती है पत्नी

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का नाम तहकसा है। वह डेढ़ माह की गर्भवती है। पति की मौत की खबर सुनने के बाद से वह बेसुध पड़ी है। परिवार में मृतक की मां, पिता बुंदन और भाई है।

Hindi News / Bareilly / फॉर्च्यूनर ने बाइक में मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो