अंकुर नर्सिंग होम में भर्ती कराई गई थी गर्भवती
तीन नवंबर को फरीदपुर के बक्सरिया मोहल्ले के वीरेंद्र सिंह अपनी गर्भवती पत्नी कमलेश को लेकर नेकपुर स्थित अंकुर नर्सिंग होम पहुंचे थे। डॉक्टर भारती गुप्ता ने उन्हें बताया कि बच्चे की धड़कन कम है और इससे जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है। डॉक्टर ने सुझाव दिया कि ऑपरेशन से दोनों की जान बचाई जा सकती है, नहीं तो दोनों में से किसी की जान जा सकती है। इस बात से चिंतित वीरेंद्र ने करीब 8 बजे अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया और इलाज के लिए 8,000 रुपये जमा कर दिए।
ऑपरेशन के बाद जनरल वार्ड में किया था शिफ्ट
रात 9 बजे ऑपरेशन के बाद कमलेश को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद कमलेश को पेट में तेज दर्द हुआ। स्टाफ ने डॉक्टर भारती गुप्ता के निर्देशानुसार एक इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद कमलेश के मुंह से झाग आने लगे और उल्टी होने लगी। थोड़ी ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। वीरेंद्र सिंह ने सुभाष नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।