घर का इकलौता बेटा है आरोपी पुत्र रवि
मोहल्ला साहूकारा (लाइनपार) निवासी 44 वर्षीय शिशु लाल यादव का अपने पुत्र रवि यादव से रविवार दोपहर 11 बजे से झगड़ा हो रहा था। विवाद बढ़ने पर पुत्र ने शाम करीब 4:30 बजे घर की छत पर अपने पिता की सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। शोर-शराबा होने पर पास-पड़ोसी भी छतों पर जमा हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
करीब पांच बजे हत्यारोपी पुत्र खुद ही थाने पहुंच गया। पिता की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पास-पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई। मृतक के बड़े भाई सुरेश से भी जानकारी ली। सीओ विशाल चौधरी ने भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस आत्मसमर्पण करने वाले हत्यारोपी रवि यादव से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिशु लाल की हत्या उसके पुत्र रवि ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर की है। रवि को हिरासत में लिया गया है।