scriptउत्तर प्रदेश निर्माण निगम के इंजीनियर ने ड्रग हाउस निर्माण को लेकर डीएम से बोला झूठ, सीएम डैशबोर्ड पर गलत सूचना में होगी कार्रवाई | Engineer of Uttar Pradesh Construction Corporation lied to DM regardin | Patrika News
बरेली

उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के इंजीनियर ने ड्रग हाउस निर्माण को लेकर डीएम से बोला झूठ, सीएम डैशबोर्ड पर गलत सूचना में होगी कार्रवाई

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास सभागार में हुई। डीएम ने समीक्षा में पाया कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने ड्रग हाउस निर्माण के संबंध में भ्रामक सूचना दी। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीएम डैशबोर्ड पर डी एवं ई ग्रेड पाने वाले विभागों के अधिकारियों को भी चेतावनी दी। इसके अलावा समीक्षा में गर्भवती महिलाओं को आहार वितरण में मझगवां, शेरगढ़ व बहेड़ी की स्थिति अच्छी नहीं मिली। इसपर डीएम ने नोटिस जारी करने के निर्देश

बरेलीJan 24, 2024 / 08:44 pm

Avanish Pandey

_sdvsdv.jpg
ट्रेनिंग लेंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर डी एवं ई ग्रेड पाने वाले विभागों के कारणों की विस्तार से समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को रैंकिंग में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। बार-बार डी एवं ई की श्रेणी आने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। डीएम ने निर्देश दिए समस्त कार्यदायी संस्थाएं अपने प्रोजेक्ट संबन्धी समस्त प्रकार की तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए, एनओसी व निर्माण कार्य के लिए धनराशि प्राप्त हो जाने के बाद ही उसे पोर्टल पर अपलोड करें। डीएम ने आंकाक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा में पाया कि गर्भवती महिलाओं के अनुपूरक आहार वितरण में मझगवां, शेरगढ़ व बहेड़ी की स्थिति अच्छी नहीं है। डीएम ने सीडीपीओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ियों को विभिन्न चीजों की व्यापक जानकारी न होने के कारण फीडिंग के कार्य में दिक्कते आती हैं, उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यूनीसेफ, डब्लूएचओ व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ट्रेनिंग दिलाए जाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रहण कराई शपथ

खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर माह की 29 तारीख तक समस्त प्रकार की पेंशनों व कन्या सुमंगला सहित लंबित आवेदनों की स्थिति अनिवार्य रुप से निस्तारित कर दें। बैठक में 15वें वित्त आयोग की धनराशि को माह के अंत तक 80 प्रतिशत व्यय करने व राज्य वित्त आयोग का व्यय 90 प्रतिशत तक व्यय करने के निर्देश दिये गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास व निर्माणाधीन गौशाला की भी समीक्षा की। बैठक के अंत में सीडीओ जग प्रवेश ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bareilly / उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के इंजीनियर ने ड्रग हाउस निर्माण को लेकर डीएम से बोला झूठ, सीएम डैशबोर्ड पर गलत सूचना में होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो