scriptक्या हुआ जब प्रभारी Shrikant Sharma सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल – देखें वीडियो | Energy Minister Shrikant Sharma inspected the district hospital | Patrika News
बरेली

क्या हुआ जब प्रभारी Shrikant Sharma सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल – देखें वीडियो

Shrikant Sharma ने अस्पताल में मिली कमियों को दूर कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश भी दिए।

बरेलीSep 19, 2019 / 09:50 am

jitendra verma

क्या हुआ जब प्रभारी Shrikant Sharma सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल - देखें वीडियो

क्या हुआ जब प्रभारी Shrikant Sharma सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल – देखें वीडियो

बरेली। जिला अस्पताल district hospital की व्यवस्थाओं को परखने के लिए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री Energy Minister और जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा Shrikant Sharma सुबह सुबह अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंच कर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, बच्चा वार्ड, ओपीडी और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। अस्पताल में मिली कमियों को दूर कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश भी दिए।
सफाई पर विशेष फोकस
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा Shrikant Sharma का मुख्य फोकस सफाई व्यवस्था पर रहा। अस्पताल में गाडी से उतरते ही उन्हें गंदगी दिखी तो उन्होंने सीएमएस को इसमें सुधार के निर्देश दिए। अस्पताल में लगे वाटरकूलर से पानी पी कर देखा लेकिन वाटरकूलर में ठंडा पानी नहीं निकलने से उन्होंने कक्ष खोलने को कहा लेकिन उसकी चाभी ही नहीं थी इस पर उन्होंने इसके मेंटिनेंस के निर्देश डीएम को दिए।
स्वच्छता ही सेवा
निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हम लोग प्रधानमंत्री का जन्म सप्ताह मना रहे हैं और इसमें स्वच्छता ही सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था और उसे पूरा करने का काम हम सब देश के लोग पीएम के नेतृत्व में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत सिंगल यूस्ड प्लास्टिक पर हम लोगों ने रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि जितने भी अस्पताल है वो स्वच्छता के मानक पर खरे हो ये हम लोग सुनिश्चित कर रहे हैं जहाँ जहाँ कमियां है उन्हें दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर जो कमियां मिली है उसके बारे में बता दिया गया है और 15 दिन बाद फिर आऊंगा।

Hindi News / Bareilly / क्या हुआ जब प्रभारी Shrikant Sharma सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो