यह भी पढ़ें-
आपराधिक वारदातों के जरिये हिस्ट्रीशीटर कुरैशी ने हासिल की 20 करोड़ की संपत्ति, कुर्क दरअसल, यह हृदय विदारक घटना शाहजहांपुर हाईवे स्थित नरियावल चौराहे की है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीबी दस बजे ई-रिक्शा चालक 35 वर्षीय फरजुद्दीन निवासी गांव पदारथपुर अपने रिक्शे के साथ नरियावल चौराहे से गुजर रहा था। इसी बीच नरियावल निवासी लियाकत सामने की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। फरजुद्दीन का रिक्शा उसके पैर से छू गया। इस पर लियाकत ने फरजुद्दीन को गालियां देनी शुरू कर दीं। फरजुद्दीन ने विरोध किया तो लियाकत ने शोर मचाते हुए अपने परिवार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर और उसके बेटे नाजिम को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने फरजुद्दीन को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। गंभीर हालत में फरजुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाईवे जाम करने का प्रयास बता दें कि फरजुद्दीन नजदीकी गांव पदारथपुर का रहने वाला था। जैसे ही ग्रामीणों को फरजुद्दीन की मौत की जानकारी मिली तो वह जाम लगाने के लिए हाईवे पर एकत्रित होने लगे। वहीं, सीओ तृतीय स्वाति यादव को जैसे ही रिक्शा चालक को मृत घोषित करने की जानकारी मिली तो उन्होंने पहले से ही कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया, ताकि ग्रामीण हाईवे जाम न कर सकेेंं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर समेत तीन को हिरासत में ले लिया है।