शरीर पर कई जगह चोट के निशान
मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव का है। रविवार को गांव की सड़क किनारे एक खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जब गांव वालों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। युवक का गला कटने या गोली लगने की भी आशंका जताई जा रही है। साथ ही अन्य जगह युवक की हत्या करके यहां शव फेंकने की भी चर्चा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी हुई है।
मौके पर मिली शराब की बोतल
शव के पास शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की कुछ कहा जा सकता है, कि हत्या की गई है या कोई और वजह है। अभी युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।