scriptछात्रा की फेक आईडी बनाकर अपलोड किए फोटो, रंगदारी की मांग | Patrika News
बरेली

छात्रा की फेक आईडी बनाकर अपलोड किए फोटो, रंगदारी की मांग

एक छात्रा की फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें अपलोड की गईं और अब उससे रंगदारी मांगी जा रही है।

बरेलीSep 30, 2024 / 08:48 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक छात्रा की फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें अपलोड की गईं और अब उससे रंगदारी मांगी जा रही है। इस मामले में सुभाषनगर थाने में तीन नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सुभाषनगर निवासी छात्रा ने बताया कि तीन साल पहले बीएससी की पढ़ाई के दौरान शाहजहांपुर के बंडा निवासी अमन शुक्ला से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद दोनों ने बात करना बंद कर दिया, लेकिन अमन के पास छात्रा के कुछ निजी फोटो थे और वह छात्रा के रिश्तेदारों को भी जानता था।
छह माह पहले दोस्ती के लिए धमकाया

छात्रा के अनुसार, छह महीने पहले शाहजहांपुर की यति अग्निहोत्री ने उसे फोन कर अमन से दोस्ती बनाए रखने के लिए धमकाया। इसके बाद, अमन शुक्ला, यति अग्निहोत्री, अभिषेक और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर सोशल मीडिया पर छात्रा के नाम से फेक अकाउंट बनाए और उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। यति अग्निहोत्री ने व्हाट्सएप पर धमकी भरे स्टेटस भी डाले। फेक आईडी बनाकर छात्रा को कॉल गर्ल के नाम से बदनाम किया गया और उसके रिश्तेदारों को भी इससे जोड़ा गया, जिनसे अभद्रता की गई।
छात्रा को मिली धमकी

अब आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी है कि अगर उसने तीन लाख रुपये नहीं दिए, तो वे उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। इस मामले में छात्रा ने सुभाषनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / छात्रा की फेक आईडी बनाकर अपलोड किए फोटो, रंगदारी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो