बरेली

बच्ची की मौत पर सीएम का बड़ा एक्शन, जिला अस्पताल के सीएमएस सस्पेंड

बच्ची के पिता और नानी बच्ची को लेकर तीन घंटे तक दोनों अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन बच्ची का इलाज शुरू नहीं हो पाया और बच्ची ने अपनी नानी की गोद में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था।

बरेलीJun 20, 2019 / 09:33 am

jitendra verma

बरेली। इलाज के आभाव में बरेली के जिला अस्पताल में बच्ची की मौत के मामले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने लापरवाही बरतने वाले पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर केएस गुप्ता को निलंबित कर दिया है जबकि इस मामले में महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। जिला अस्पताल में इलाज के आभाव में बच्ची की मौत की ख़बर को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया और सीएमएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें

यूपी के इस सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही, इलाज के आभाव में बच्ची ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा

CMS Suspend” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/20/vlcsnap-2019-06-19-16h37m12s508_4731841-m.png”>

क्या था मामला

बिशारतगंज के गोकुलपुरा गाँव के रहने वाले किसान योगेंद्र सिंह अपनी पांच दिन की बेटी उर्वशी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहाँ पर ओपीडी में बैठे डॉक्टर ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब बच्ची के परिजन उसे लेकर महिला अस्पताल गए तो महिला अस्पताल में बेड उपलब्ध न होने का हवाला देकर बच्ची को फिर से पुरुष अस्पताल के लिए भेज दिया। इस दौरान बच्ची के पिता और नानी बच्ची को लेकर तीन घंटे तक दोनों अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन बच्ची का इलाज शुरू नहीं हो पाया और बच्ची ने अपनी नानी की गोद में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें

Yoga Day 2019: पीएम मोदी की इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं मीना

CM's big action on the death of child, CMS Suspend
दोनों सीएमएस आपस में उलझे

इलाज के आभाव में बच्ची की मौत के बाद भी दोनों सीएमएस को पीड़ित परिवार पर दया नहीं आई और दोनों सीएमएस पीड़ित परिवार के सामने ही एक दूसरे से भिड़ गए और एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे। वही इस मामले में डीएम ने भी जांच कराई जिसमे बच्ची को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भेजने वाले डॉक्टर भी दोसी पाए गए हैं अब इन डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

Hindi News / Bareilly / बच्ची की मौत पर सीएम का बड़ा एक्शन, जिला अस्पताल के सीएमएस सस्पेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.