scriptमदरसे में मनाया गया आजादी का जश्न- देखें वीडियो | Celebration of independence day in madrasa | Patrika News
बरेली

मदरसे में मनाया गया आजादी का जश्न- देखें वीडियो

मदरसे के शिक्षक और प्रबंधक ने बताया कि वो हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को अपने मदरसे में मना रहे है।

बरेलीAug 15, 2019 / 03:20 pm

jitendra verma

Celebration of independence day in madrasa

मदरसे में मनाया गया आजादी का जश्न- देखें वीडियो

बरेली। देश आज आज़ादी का जश्न मना रहा है। बरेली में भी स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। मदरसों में भी आजादी का जश्न धूम धाम से मनाया गया। सराय स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया इशा अतुल उलूम में आजादी का जश्न मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण के साथ साथ राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत और सारे जहां से अच्छा गाकर मदरसे की छात्र छात्राओं ने सबका दिल जीत लिया।
Celebration of independence day in madrasa
स्वतंत्रता दिवस की 73 वी वर्षगांठ के मौके पर अध्यापकों ने आज़ादी के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। सराय स्थिति मदरसा इशाअतुल उलूम में छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा तराना गाया। इस मौके पर मदरसे के शिक्षक और प्रबंधक ने बताया कि वो हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को अपने मदरसे में मना रहे है। उनका कहना है कि सरकार के जो भी दिशा निर्देश है उनका पालन किया जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / मदरसे में मनाया गया आजादी का जश्न- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो