बारादरी थाना क्षेत्र के कैंसर पीड़ित व्यक्ति बुखारपुर निवासी ने बताया कि 17 मई को सुबह 11 बजे उसके मोहल्ले के ही पप्पू, हसीब पुत्र बुन्दा खां ने उसके साथ रंजिशन गालीगलौज किया। विरोध करने पर आरोपी वहां से चले गए। लेकिन दोबारा उसी दिन शाम पप्पू, हसीब अपने साथ तस्लीम, बिलाल पुत्र गुड्डू व सलीम पुत्र हसीब व शीनू निवासी अहमद अली तालाब उसके घर घुस गये। सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। बीमार व्यक्ति के मुंह में कैंसर वाले स्थान पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे कैंसर में जख्म खुल गया। उसे बोलने में तकलीफ होने लगी है।
जब उसके घर की महिलाएं उसे बचाने आईं तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें कीं। मामले में थाना बारादरी में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 20 मई को पीड़ित एसएसपी से मिला। जैसे ही इसकी भनक आरोपियों को लगी तो उन्होंने 21 मई को बारादरी थाने में पीड़ित परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में गुरुवार एक बार फिर कैंसर पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।