पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि यहां के अटा कायस्थान निवासी विनोद शर्मा ने अपनी बहन की शादी करीब 18 साल पहले हाफिजगंज के गांव अहमदाबाद निवासी विनोद से की थी। विनोद दिल्ली में सिक्योरिटी इंचार्ज के रूप में काम कर रहा है। दोनों के दो बच्चे हैं लेकिन किसी बात के विवाद के चलते उसकी बहन मायके आकर रह रही है। कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि दिल्ली में रहकर नौकरी करने वाला जीजा अब उनके साथ बहन को भी परेशान कर रहा है। वह जबरन उनकी बहन पर दबाव डालकर उसे अपने पास बुलाना चाह रहा है।
यह भी पढ़े –
बीटेक कॉलेजों की फीस को लेकर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा व्हाट्सएप मैसेज पर मारने की दी धमकी विनोद शर्मा का आरोप है कि मंगलवार 4 सितंबर को उसके बहनोई ने उनके और दो अन्य भाई अरुण और मुकेश के फोटो एडिट करते हुए उनकी तुलना रावड़, कुंभकरण और मेघनाथ से की। उनकी फोटो के आगे इन तीनों नामों को लिखकर साथ ही खुद को राम बताकर दोनाली बंदूक से उनका वध करते हुए फोटो फेसबुक स्टोरी लगाई है। अरोप है कि जीजा ने फेसबुक स्टोरी पर लिखा की उसके हाथों से ही तीनों की मौत निश्चित है। वह राम है और यह तीनों रावड़, कुंभकरण और मेघनाथ हैं। दिनेश का आरोप है कि 3 सितंबर को जीजा ने उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी इस मामले पर पीड़ितों ने फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को सौंपा और थाना सीबीगंज में तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वही इस मामले पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पारिवारिक मामला है, इसलिए पूर्ण जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।