मदद के नाम पर लिया कर्ज, बाद में रकम हड़पी
प्रेमनगर के प्रभातनगर निवासी शरद गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क निवासी प्रत्यक्ष गोयल उर्फ चीनू और उनकी मां साधना गोयल से उनके पारिवारिक संबंध थे। इन लोगों ने कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर शाहजहांपुर के ग्राम आदमपुर, पुवायां रोड पर लक्ष्य कॉलेज की स्थापना की थी। इसके बाद कॉलेज संचालन के लिए धन की आवश्यकता हुई, तो प्रत्यक्ष और साधना गोयल ने शरद गर्ग से मदद मांगी। शरद गर्ग ने कर्ज देने की सहमति दी, लेकिन शर्त रखी कि यह राशि ब्याज समेत लौटाई जाएगी। वर्ष 2015 में प्रत्यक्ष गोयल (मैनेजर) और साधना गोयल (चेयरमैन) ने लिखित वचनपत्र देकर कर्ज लिया।
नये मालिकों को बेच दी सोसाइटी, बकाया रकम नहीं लौटाई
प्रत्यक्ष और साधना गोयल ने बिना कर्ज चुकाए, कॉलेज की सोसाइटी को शाहजहांपुर निवासी मुकेश कपूर, मयंक वर्मा और श्यामजी वर्मा को बेच दिया। जब शरद गर्ग ने प्रत्यक्ष गोयल से अपनी रकम की मांग की, तो उन्होंने नए मालिकों से मिलवा दिया। नये मालिकों ने कर्ज लौटाने का वादा किया और 2024 में दो बार में 25.5 लाख रुपये वापस किए, लेकिन पूरी राशि अब तक नहीं लौटाई। हाल ही में शरद गर्ग को जानकारी मिली कि इस सोसाइटी को पुवायां निवासी भाजपा एमएलसी सुधीर गुप्ता को बेच दिया गया है।
बकाया चुकाने के लिए रखी ये शर्त
जब शरद गर्ग ने नए मालिकों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि बकाया रकम तभी मिलेगी जब वह लिखित में दें कि अब वह कोई और बकाया या ब्याज नहीं मांगेंगे। इस शर्त को अनुचित मानते हुए शरद गर्ग ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से शिकायत की, जिसके बाद थाना प्रेमनगर में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई।