इतनी रकम होगी जमा उन्होंने बताया कि बरेली मण्डल के एनसीएनटीज़ेड श्रेणी के हज यात्रियों को तीसरी किश्त में 89,850 और अजीजिया वालों को 52,800 रुपये 20 जून तक जमा करने होंगे। वाराणसी से जाने वालों को तीसरी किश्त में एनसीएनटीज़ेड श्रेणी के लिए 96,750 और अजीजिया वालों को 59,700 जमा करने होंगे।दिल्ली वालों को प्रथम श्रेणी के लिए 77,650 और अजीजिया वालो को 40,600 जमा करने हैं।
हवाई किराया भी बढ़ा पम्मी खान वारसी ने बताया कि इस बार हवाई किराया भी बढ़ाया गया है। पिछली बार लखनऊ वालों से 78,200 रुपये और दिल्ली वालों से 70100 रुपए लिये गए थे। इस बार लखनऊ से टैक्स समेत 80,977 रुपये, वाराणसी से 87,609,दिल्ली से 68,573,मुम्बई से 67,843 रुपये हवाई जहाज का किराया 2019 की यात्रा में रखा गया हैं।
इस बार ज्यादा देने होंगे रूपये इस बार एयरपोर्ट टैक्स और जीएसटी के साथ पीएसएफटी यूडीएफ चार्ज लगाया गया है। लखनऊ से उड़ान भरने वाले हजयात्रियों को जिसमे बरेली मण्डल के हजयात्री शामिल हैं उनको टैक्स के तौर पर 13,050, वाराणसी वालों को 15,900,दिल्ली वालों को 12,800,मुम्बई वालों को 12,300,कोलकाता वालों को 15,150,हैदराबाद वालों को 14,600 और चेन्नई वालों को 13,550 रुपये देने होंगे। रिपीटर हज यात्री को अब 35,821 रुपये की जगह 37,340 रुपये देने होंगे। कुर्बानी की रकम भी 8,508 से बढ़ाकर 9,150 कर दी गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें
patrika Hindi News App.