अवैध निर्माण पर बीडीए ने की कार्रवाई
प्रभातनगर में कोठी नंबर वन निवासी कृष्णा सक्सेना पत्नी महेश बाबू सक्सेना, निवासी कोठी बगैर अनुमति के पीलीभीत रोड स्थित डॉ. मेहदीरत्ता के सामने एक भवन के भूतल और प्रथम तल पर निर्माण कराने और जॉकी शोरूम चलाने का आरोप है। बीडीए ने 29 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर पुलिस सुरक्षा में सौंप दिया था। इसके बाद 27 नवंबर 2024 को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शोरूम ने सील तोड़कर फिर से संचालन शुरू कर दिया है।
सील तोड़ने पर एफआईआर दर्ज
क्षेत्रीय अवर अभियंता रमन कुमार ने 28 नवंबर 2024 को प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बीडीए ने शोरूम संचालक को 28 नवंबर 2024 को नोटिस जारी कर 29 नवंबर तक परिसर खाली करने का निर्देश दिया ताकि दोबारा सीलिंग की जा सके।
बीडीए टीम पर हमले का आरोप
30 नवंबर 2024 को सुबह 10:50 बजे बीडीए की प्रवर्तन टीम जब दोबारा सील करने पहुंची, तो शोरूम संचालक रोहित कुमार शौरी ने विरोध करते हुए अपनी टीम को बुला लिया। मौके पर शौरी और उसके साथियों ने बीडीए टीम के साथ गाली-गलौज की और हाथापाई करते हुए उन्हें धमकाकर भगा दिया।
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने इनके खिलाफ दी तहरीर
रोहित कुमार शौरी, पिंकी बख्शी, मनु बख्शी, शोभित सक्सेना, विशाल मल्होत्रा, मनोज अरोड़ा, अनिल अग्रवाल इसके अलावा फोटो और वीडियो में दिख रहे अन्य व्यापारियों की भी पहचान की जा रही है। बीडीए ने इसे सरकारी कार्य में बाधा मानते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मामले की तहरीर प्रेमनगर पुलिस को दी गई है।
दोनों ओर से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
इस मामले में पूर्व में प्रेमनगर के रहने वाले रोहित शौरी की ओर से बरेली विकास प्राधिकरण के इंजीनियर के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस को तहरीर दी गई थी। अब बरेली विकास प्राधिकरण के इंजीनियर की ओर से शहर के व्यापारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस दोनों और से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।