उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अढ़ौली निवासी एक लड़की की शादी बरेली के बिशारतगंज में तय हुई थी। शुक्रवार रात कल्याण चौक बाईपास स्थित एसएस ग्रीन पैलेस में बारात आई थी। बरात चढ़ रही थी। इसी दौरान बरेली के दूल्हे के फूफा बरेली के बिशारतगंज निवासी हरेंद्र साहू का शराब के नशे में कुछ बरातियों से विवाद हो गया। इस पर हरेंद्र ने बखेड़ा शुरू कर दिया। वह नाराज होकर कार में बैठ कर से जाने लगे। कार को स्टार्ट करने के दौरान कुछ लोग उन्हें मानने पहुंचे। लेकिन हरेंद्र ने अपनी कार स्टार्ट कर तेज गति से आगे बढ़ा दी। जिससे कार के सामने खड़े सात लोगों को रौंदते हुए वह चले गए। जिससे 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बारात में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
घायल बराती और घरातियों में कासगंज जिले के गोहरा निवासी राजेश (32), राजेश की बेटी कुमकुम (10), सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया निवासी नवीन चंद्र (12) पुत्र दिनेश, सत्य नारायण, बरेली के सिरौली के गांव पट्टी निवासी सुनील कुमार (30), बिसौल निवासी जगपाल (18), उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अढ़ाली के नितिन साहू (25), अनमोल (21) , कस्बे के रामलीला नगला निवासी आकाश यादव (20) और एक महिला शामिल है।
कल्याण चौक पिकेट पर तैनात पुलिस और पीआरवी मौके पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और पीआरवी की गाड़ी की मदद से उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया। इस मामले में किसी घायल और दूल्हा और दुल्हन पक्ष की ओर कोई तहरीर नहीं दी गई है।