scriptफरजाना बनीं यामिनी,हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग | Bareilly muslim girl left religion for love and took 7 rounds with hindu lover | Patrika News
बरेली

फरजाना बनीं यामिनी,हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपना लिया और हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेरे ले लिए।

बरेलीDec 08, 2024 / 11:15 am

Swati Tiwari

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में एक लड़की ने प्यार के खातिर अपना घर और धर्म दोनों छोड़ दिया और अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। ये पूरा मामला बरेली के देवरनियां का है। मुडिया जागीर की रहने वाली युवती फरजाना ने अपने धर्म को छोड़कर अपने प्रेमी करन से शादी कर ली। फरजान ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम भी यामिनी रख लिया। 

मुस्लिम लड़की ने रचाई शादी 

लड़की घर पर ही जरी का काम करती थी। उसका प्रेमी करन रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। लड़की का कहना है कि उसकी पहले दोस्ती हुई और 2 साल के बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद फरजान ने सारे बंधनों को तोड़कर अपने प्रेमी से शादी कर ली। फरजाना ने बताया कि उसकी शादी उसके घरवाले कहीं और कर रहे थे। इससे परेशान होकर वह शुक्रवार रात अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर चली आई। इसके बाद बहेड़ी के सेमीखेड़ा मंदिर में शनिवार को प्रेमी करन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के दौरान करन के घरवाले वहां मौजूद रहे। 
यह भी पढ़ें

एटीएस का आगरा-मैनपुरी समेत कई जिलों में छापा, रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार

बचपन से करती हैं पूजा-पाठ

फरजान ने बताया कि उसे हिंदू धर्म में उसे हमेशा से बचपन से पूजा पाठ करती थी लेकिन उसके घर वाले पूजा पाठ करने से मना करते थे। वहीं प्रेमी करन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। लड़की ने कहा कि उसके परिवार वाले उसकी हत्या कर सकते हैं और उसे जान का खतरा है। इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए।  लड़की ने बताया कि वह इस शादी से काफी खुश हैं।

Hindi News / Bareilly / फरजाना बनीं यामिनी,हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो