महाशिवरात्रि से पहले डमरू वादन कल होगी परिक्रमा महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व 10008 से भक्तों ने नाथ नगरी में डमरू बजाकर धर्म ध्वनि का अनूठा संदेश दिया। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे नाथ नगरी में शिव दर्शन परिक्रमा का आयोजन होगा। इसमें धोपेश्वर नाथ मंदिर से पैदल भ्रमण करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर पर यात्रा विश्राम करेगी। कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, मेयर डा उमेश गौतम, सीडीओ जग प्रवेश, पवन अरोड़ा समेत सनातन धर्म को मानने वाले कई अनुयायी उपस्थित थे।