आरोपी के दोनों पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती
एसओजी, बहेड़ी और शेरगढ़ पुलिस ने शनिवार देर रात को शेरगढ़ के राजू नगला गांव के पास से बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्या करने वाले बदमाश को सतीश जाटव पुत्र अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार किया है। सतीश जाटव की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश सतीश जाटव ने भागने की कोशिश की पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने के मकसद से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई में फायरिंग की तो उसके दोनों पैर में गोली लगी है। बदमाश के पास से एक तमंचा, कारसूत, गंडासा आलाकत्ल, मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुईं हैं।
ये बदमाश जा चुके हैं जेल
मंगलवार देर रात एसओजी और शेरगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शीशगंढ के सियाठेरी निवासी जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन पुत्र नन्हुकी, शीशगढ़ के सियाठेरी निवासी देवेंद्र उर्फ देवा पुत्र रूपचन्द, बहेड़ी के मिर्जापुर निवासी रनवीर पुत्र निर्मल सिंह, शेरगढ़ के मधुकरपुर निवासी भूपेंद्र पुत्र श्यामलाल, शीशगढ़ के गुलडिया निवासी रितिक पुत्र रोशन लाल, शीशगढ़ के सियाठेरी निवासी दीपक पुत्र रामजीत को गिरफ्तार किया गया था।
खुलासा करने वाली टीम में ये शामिल
इस गैंग को पकड़ने वाली टीम में एसओजी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सतेन्द्र कुमार, शेरगढ़ थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी, दरोगा उगेन्द्र सिंह, दरोगा हिमांशु कैन, हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल विक्रान्त मलिक और बहेड़ी थाना प्रभारी संजय तोमर, दरोगा प्रदीप कुमार, दरोगा दीपचन्द, दरोगा सन्नी चौधरी, दरोगा अहमद अली, दरोगा वंशराज, दरोगा जितेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार कांस्टेबल अमित धामा, अमरजीत व गौरव कुमार शामिल रहे।