40 साल पहले इस घटना के बाद शुरू हुआ था अतीक का आतंक, जज तक खाते थे खौफ
अशरफ की मौत के बाद सद्दाम की गिरफ्तारी की कोशिशें तेजप्रयागराज में 15 अप्रैल की रात करीब नौ बजे माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बरेली पुलिस का फोकस अशरफ के साले सद्दाम पर बढ़ गया है। हालांकि सद्दाम अभी फरार है। अब पुलिस उसपर इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
सात AK-47, 11 SLR के होते हुए पिस्टल से हो गई अतीक की हत्या, पुलिस ने क्यों नहीं किया फायर?
लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खुलेगी
बिथरी थाने में दर्ज मुकदमे में बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद निवासी लल्ला गद्दी भी आरोपी है। इन दिनों वह जिला जेल में बंद है। मारपीट व रंगदारी के कई मामलों में उसका नाम जोड़कर पुलिस अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है। सीओ थ्री की संस्तुति के बाद फाइल एसएसपी के हवाले कर दी गई है। वह जल्द ही हिस्ट्रीशीट खोलने की अनुमति दे सकते हैं। बाद में गैंगस्टर के मामले में लल्ला व उसके साथियों पर रिपोर्ट लिखकर इनका गैंगचार्ट बनाने की भी तैयारी की जा रही है।