scriptपुलिस को फोन कर रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बेटे ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, इस वजह से था परेशान | Patrika News
बरेली

पुलिस को फोन कर रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बेटे ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, इस वजह से था परेशान

112 नंबर पर पुलिस को फोन कर रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि वह पत्नी के व्यवहार को लेकर काफी समय से परेशान थे।

बरेलीSep 17, 2024 / 11:07 am

Avanish Pandey

बरेली। 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि वह पत्नी के व्यवहार को लेकर काफी समय से परेशान थे। उन्होंने फोन पर भी यही कहा। इज्जतनगर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
मकान के कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला शव

नैनीताल रोड इज्जतनगर में आलोक नगर चौराहे के पास से लगभग 500 मीटर दूर स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर राजीव श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि राजीव ने डायल 112 पर फोन कर अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही थी। सीढ़ी के माध्यम से लोहे की ग्रिल पर गोल्डन रंग के दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
2 घंटे तक पुलिस वाले खोजते रहे लोकेशन

सूचना मिलने पर डायल 112 और वैरियर वन चौकी के सिपाही करीब दो घंटे तक गलत लोकेशन पर युवक की तलाश करते रहे। जब आलोक नगर तालाब के पास डायल 112 की गाड़ी खड़ी देखी गई, तब स्थानीय निवासी भगवत सरन कश्यप और पुलिसकर्मी अनुराग तिवारी और सोभित यादव के साथ मिलकर सही लोकेशन पर पहुंचे। वहां राजीव के परिजनों से पूछताछ की गई और मकान की छानबीन की गई। दूसरी मंजिल पर छत की ओर जाने वाला दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने के बाद राजीव का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला।
पति से अलग रहती थी पत्नी महिमा

राजीव की पत्नी महिमा, जो अपने बच्चे के साथ अलग रहती थी, को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उनमें आपस में बनती नहीं थी। राजीव उससे काफी परेशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / पुलिस को फोन कर रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बेटे ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, इस वजह से था परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो