scriptशाम को 25 – 25 हजार का इनाम घोषित, सुबह मुठभेड़ में पुष्पेंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार | A reward of Rs 25,000 each was announced in the evening, both the accused in the Pushpendra murder case were arrested in an encounter in the morning | Patrika News
बरेली

शाम को 25 – 25 हजार का इनाम घोषित, सुबह मुठभेड़ में पुष्पेंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुष्पेंद्र के दो और हत्यारोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

बरेलीNov 16, 2024 / 03:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुष्पेंद्र के दो और हत्यारोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सिपिन और गौरव से भुता इलाके में हुई मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार रात किया था इनाम घोषित

मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 25.25 हजार रूपये का इनाम रात में ही घोषित किया था। पुलिस के अनुसार पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या के मामले में नामजद पवन, दूसरे मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल पहले से ही जेल में हैं।

चार आरोपी अभी भी फरार

पुलिस की कार्रवाई के बाद नामजद सौरभए बृजेश व साजिश में शामिल तीन अन्य आरोपी गंगेश, गुड्डू, अवधेश जेल भेजे जा चुके हैं। नामजद में आरोपियों सिपिन और गौरव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। विपिन, संतोष, अर्जुन और एक अन्य अब भी फरार हैं।

गालियों से भूनकर दिनदहाड़े हुई थी हत्या

भुता थाना क्षेत्र के गांव खरदाह निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल की पांच नवंबर को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सरेआम हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुष्पेंद्र अपने भाई के हत्या के मुकदमे में वादी था, जिसकी सुनवाई जल्द होनी थी। इसमें आरोपियों को सजा होने का डर था। इसलिए पुष्पेंद्र की हत्या कर दी गई। वारदात के छह दिन बाद पुष्पेंद्र की बीमार मां ने दम तोड़ दिया था।

Hindi News / Bareilly / शाम को 25 – 25 हजार का इनाम घोषित, सुबह मुठभेड़ में पुष्पेंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो