scriptबरेली के टॉप टेन आईपीएल सट्टेबाजों पर एफआईआर, हत्या की कोशिश, 20 लाख हड़पने का आरोप | A | Patrika News
बरेली

बरेली के टॉप टेन आईपीएल सट्टेबाजों पर एफआईआर, हत्या की कोशिश, 20 लाख हड़पने का आरोप

जिले के टॉप 10 आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ हत्या का प्रयास बलवा, धोखाधड़ी, जालसाजी, 20 लाख रुपये हड़पने और आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है

बरेलीAug 30, 2024 / 10:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले के टॉप 10 आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ हत्या का प्रयास बलवा, धोखाधड़ी, जालसाजी, 20 लाख रुपये हड़पने और आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेमनगर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है मेडिकल परीक्षण के बाद मुकदमे में और धाराएं बढ़ाई जायेंगी।
इन आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

सुभाष नगर में सुदामा नगरी कॉलोनी के रहने वाले अंकित शर्मा ने बताया कि आईपीएल सट्टेबाज अमेरिकन लीग, महाराजा लीग खिलवाते हैं। इनमे किला निवासी सर्जन कपूर उर्फ शांति भाई, लल्ला मार्केट प्रेमनगर का गौरव सूद, फरीदपुर निवासी संदीप गुप्ता व ओमेंद्र, मोहसिन निवासी बानखाना प्रेमनगर, रिठौरा का सौरभ गुप्ता व तीन से चार अज्ञात लोग हैं। आरोपियों का बरेली में आईपीएल सप्टेबाजों का बड़ा रैकेट है। उन्होंने धोखाधड़ी और फर्जी कागजों के जरिए एप बनाकर लोगों को सामूहिक रूप से सटटा और जुआ खिलवाकर उनसे लाखों रुपये हड़प रहे हैं।
आईडी बांटने के बदले वसूलते हैं 50 लाख

आईडी बांटने के बदले 20-50 लाख रुपये लेते हैं। आरोपियों ने अंकित से कहा कि 20 लाख रुपये दे दो। हर महीने 50 हजार का रिटर्न देंगे। इनके झांसे में आकर सट्टेबाजों को मैंने 20 लाख रुपये अपनी मां और पत्नी के जेवर बेच कर दिए। तीन-चार महीनो से सट्टेबाजों ने रुपये देने बंद कर दिये। जब मैंने सट्टेबाजों से रुपये मांगे तो वह धमकी देने लगे। उन्होंने मुझे कई बार बुलाया लेकिन रुपये नहीं दिए। हर बार धमकी देते थे।
गला दबाकर की हत्या की कोशिश, परिवार समय तो उड़ने की धमकी

सट्टेबाजों ने जान से मारने की नीयत से अंकित का गला दबाकर हत्या की कोशिश की। तमंचा तानकर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। कहा कि रुपये नहीं दे पाएंगे। इसके कुछ दिन बाद सट्टेबाजों का ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के बाद सभी आईडी बंद हो गई हैं।
मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिया डेटा

सट्टेबाजों ने अंकित को बुलाया धमकाया, मोबाइल छीनकर आईडी डाटा डिलीट कर दिया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार की धमकी दी। सट्टेबाजों की धमकियों से परेशान होकर अंकित ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां से वह शुक्रवार दोपहर को लौटा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रेमनगर में सट्टेबाजों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या का प्रयास, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bareilly / बरेली के टॉप टेन आईपीएल सट्टेबाजों पर एफआईआर, हत्या की कोशिश, 20 लाख हड़पने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो