बरेली

बरेली- आंवला के विकास को 9.80 करोड़ सांसद निधि जारी, लेकिन बदायूं से बरेली की और चलेगा विकास

केंद्र सरकार ने बरेली और आंवला की सांसद निधि के 9.80 करोड रुपये जारी कर दिए हैं। सांसद इनसे विकास कार्यों को पूरा करेंगे। हालांकि इस बार आंवला की सांसद निधि बदायूं से जारी होगी।

बरेलीAug 18, 2024 / 01:42 pm

Avanish Pandey

बरेली।केंद्र सरकार ने बरेली और आंवला की सांसद निधि के 9.80 करोड रुपये जारी कर दिए हैं। सांसद इनसे विकास कार्यों को पूरा करेंगे। हालांकि इस बार आंवला की सांसद निधि बदायूं से जारी होगी। डीएम बदायूं को आंवला लोकसभा का नोडल अफसर बनाया गया है।
आंवला लोकसभा : बरेली की तीन और बदायूं की दो विधानसभा

आंवला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फरीदपुर, बिथरी और आंवला विधानसभा क्षेत्र बरेली जिले के हैं, जबकि बदायूं जिले के विधानसभा क्षेत्र दातागंज और शेखूपुर भी आते हैं। अब तक दातागंज और शेखूपुर में जो विकास कार्य कराए जाते थे, उसकी धनराशि बरेली जिले से स्थानांतरित की जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है। इस बारे में डीआरडीए के परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार सेंट्रल नोडल अकाउंट दिल्ली में खोले गए हैं, जिनमें सांसद निधि शो होने लगी है। जबकि आंवला सांसद को नोडल जिलाबदायूं शो हो रहा है।
बरेली सांसद के खाते में भी आई धनराशि दौड़ेंगे विकास कार्य

बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार की निधि का नोडल जिला बरेली है और उनके खाते में 4.90 करोड़ रुपये शो हो रहे हैं,सांसद निधि के अंतर्गत जो कार्य होंगे, उनको सांसद आनलाइन अपलोड करेंगे। इन कार्यों का डीएम की ओर से सत्यापन कराने के बाद अनुमोदन किया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया कराकर चयनित वेंडर के खाते में दिल्ली के बैंक खाते से धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। जितनी धनराशि के कार्य कराए जाएंगे, उतनी धनराशि संबंधित सांसद की निधि से कट जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली- आंवला के विकास को 9.80 करोड़ सांसद निधि जारी, लेकिन बदायूं से बरेली की और चलेगा विकास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.