scriptअनूठी मिसाल: लांगरी की बेटी की शादी में पहुंचा पूरा पुलिस थाना, SHO ने भाई बनकर भरा मायरा, दुल्हन को दिए नकद और उपहार | Unique Example Of Sadar Police Station Filled Mayra In Langri's Daughter Wedding In Baran Rajasthan Gave Cash And Gifts | Patrika News
बारां

अनूठी मिसाल: लांगरी की बेटी की शादी में पहुंचा पूरा पुलिस थाना, SHO ने भाई बनकर भरा मायरा, दुल्हन को दिए नकद और उपहार

Unique Initiative: वीरेंद्र के तीन बेटियां हैं और वह लांगरी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में उनकी बेटी की शादी में थाने के समस्त पुलिसकर्मी दुल्हन के लिए उपहार लेकर पहुंचे।

बारांMar 25, 2025 / 12:12 pm

Akshita Deora

Rajasthani Wedding Myra Ritual: बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल देखने को मिली जब लांगरी (खाना बनाने वाले) के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में पूरा पुलिस थाना शामिल हुआ।
Unique example
इस अवसर पर सदर थानाधिकारी सीआई हीरालाल पुनिया ने न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि दुल्हन के भाई केरूप में मायरे को भरकर समाजिक सहयोग की एक अनूठी मिसाल पेश की।

Unique example
सदर थाने में लांगरी का काम करने वाले वीरेंद्र की बेटी की शादी में पुलिसकर्मी आगे आए और मायरा भरा।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की, माता-पिता हाथ जोड़ते रहे, आंखों से निकले आंसू, जानें फिर क्या हुआ

Unique example
वीरेंद्र के तीन बेटियां हैं और वह लांगरी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में उनकी बेटी की शादी में थाने के समस्त पुलिसकर्मी दुल्हन के लिए उपहार लेकर पहुंचे।
Unique example
पुलिसकर्मियों ने दुल्हन के मायरे में 71 हजार 101 रुपये नकद और अनेक उपहार दिया। साथ ही दुल्हन और उसके परिवार को वस्त्र भी ओढ़ाए।

Unique example

Hindi News / Baran / अनूठी मिसाल: लांगरी की बेटी की शादी में पहुंचा पूरा पुलिस थाना, SHO ने भाई बनकर भरा मायरा, दुल्हन को दिए नकद और उपहार

ट्रेंडिंग वीडियो