scriptपेड़ पर अटकी पतंग उतारते समय लगा करंट, पलभर में जलकर कोयला हो गए दो भाई | two teenager died from currunt | Patrika News
बारां

पेड़ पर अटकी पतंग उतारते समय लगा करंट, पलभर में जलकर कोयला हो गए दो भाई

लोहे का करीब दस फीट लंबा सरिया जैसे ही तार से छुआ, करंट ने दोनों भाइयों की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि पलक झपकते ही दोनों किशारों के शव कोयला बन गए।

बारांDec 28, 2024 / 11:37 am

mukesh gour

लोहे का करीब दस फीट लंबा सरिया जैसे ही तार से छुआ, करंट ने दोनों भाइयों की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि पलक झपकते ही दोनों किशारों के शव कोयला बन गए।

लोहे का करीब दस फीट लंबा सरिया जैसे ही तार से छुआ, करंट ने दोनों भाइयों की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि पलक झपकते ही दोनों किशारों के शव कोयला बन गए।

सदर थाना इलाके के बोरिना गांव में हादसा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए दो किशोर

बोरिना (बारां). पेड़ पर अटकी पतंग उतारने के चक्कर में सदर थाना इलाके के बोरिना गांव में शुक्रवार को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दोनों किशोर पेड़ पर अटकी हुई पतंग को उतारने के लिए सरिये की मदद ले रहे थे। लोहे का करीब दस फीट लंबा सरिया जैसे ही तार से छुआ, करंट ने दोनों भाइयों की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि पलक झपकते ही दोनों किशारों के शव कोयला बन गए।
यह है मामला

ग्रामीणो ने बताया कि गांव के बाहरी क्षेत्र में बकरियां चराने गए सेवन मोग्या (14) तथा कुदीप मोग्या (15) पुत्र जंगल्या मोग्या को एक पेड़ पर पंतग उलझी हुई नजर आई। वे उसे उतारने के लिए समीप ही एक मकान में गए और वहां से लोहे का सरिया लेकर उतारने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान समीप से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन के तारों से सरिया छू गया। ऐसे में दोनों के शरीर में करंट प्रवाहित हो गया। मौके पर ही दोनों किशोर बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। सदर थाना अधिकारी हीरालाल पुनिया ने बताया कि दोपहर बाद करीब चार बजे सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे। वहां से दोनों किशोरों के शव पुलिस की गाड़ी में रखकर जिला चिकित्सालय लाए गए। देर शाम दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Baran / पेड़ पर अटकी पतंग उतारते समय लगा करंट, पलभर में जलकर कोयला हो गए दो भाई

ट्रेंडिंग वीडियो