इसके बाद घायल युवकों के समर्थक बड़ी संख्या में पहले थाने पर बाद में धरनावदा चौराहे पर एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर प्रदर्शन करने लगे। डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें शीघ्र पकड़ा जाएगा। इनमें से एक युवक को राउंडअप भी किया गया है। थानाधिकारी रामानंद यादव के नेतृत्व में आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर दबिश भी मारी गई।
देर रात तक कस्बे के धरनावदा चौराहे पर बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में चाकूबाजी की घटना के शिकार हुए युवकों के समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इस दौरान छबड़ा, छीपाबड़ौद, बापचा सहित अन्य थानों की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। बाद में ३ आरोपियों की गिरफ्तारी और आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया।
देर शाम थानाधिकारी रामानंद यादव के नेतृत्व में चाकूबाजी के तीन आरोपियों फरीद, आबिद, समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद घायल पक्ष के समर्थक लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
ओमेंद्र सिंह शेखावत, डीवाईएसपी छबड़ा